Asia Cup : एशिया कप को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचा हुआ है। 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबलें के साथ एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो जाएगा। वहीं टीम इंडिया का इस साल के एशिया कप में 2 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी,जो मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ होगा। आज हम भारत और पाकिस्तान के मुकाबलें की बात नही करने वाले है,आज हम आपको एशिया कप के इतिहास की 3 सबसे बड़े झगड़ों के बारें में बताने जा रहे है। जिसने क्रिकेट को शर्मसार किया है, इन झगड़ों की घटना में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। आइए जानते है इन 3 झगड़ों के बारें में जो एशिया कप के इतिहास के काले धब्बे के समान है।
1.हरभजन सिंह और शोएब अख्तर
टीम इंडिया के महान गेंदबाजों मे से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर (Shoaib Akthar) के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2010 मे एक बहस देखने को मिला था। इस घटना में टीम इंडिया 267 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के लगातार दो ओवेरों में उनके द्वारा फेंके गए बाउन्सर पर दो बाउंड्री लगाकर मुकाबलें को जीता दिया था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों मे बहस शुरू हो गई थी,दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस घटना ने उस समय बहुत सुर्खियां बटोरी थी। इस घटना के बाद हरभजन सिंह और शोएब अख्तर दोनों की जमकर आलोचना हुई थी।