Mohammed Shami: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस साल आईपीएल सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. हालांकि, अभी सिर्फ शुरुआती 17 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया गया है. शेड्यूल आने के बाद अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं. इस बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर होना पड़ा है. अब उनके बाहर होने से टीम उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है। आज हम आपको तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में शमी का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
1. कमलेश नागरकोटी
युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने साल 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2024 की ऑक्शन में उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन अब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकती है. उन्होंने अब तक 12 आईपीएल मैच खेले हैं और अब तक पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनके पास लाइन लेंथ के साथ गति भी है.