Indian Cricketer: गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी, हर क्रिकेटर का खेलने का अपना अलग अंदाज़ होता है। कोई अनोखे स्टाइल में दौड़ता है तो कोई हटकर अंदाज़ में बैटिंग करता है। मैदान पर उनकी ये खास हरकतें ही फैंस के बीच इतनी लोकप्रिय हो जाती हैं कि वही उनकी पहचान बन जाती हैं. आज हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketer) के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने खेलने के अंदाज से फैंस के बीच छाप छोड़ी.
1. एमएस धोनी
जब भी एमएस धोनी (Indian Cricketer) मैदान पर उतरते हैं, तो पूरा स्टेडियम “थाला-थाला” के नारों से गूंज उठता है। उनके बल्ले से छक्का निकलते ही मानो पूरा माहौल 10 डीजे की आवाज़ से एक साथ हिल जाता है। लेकिन माही की एक खास आदत हमेशा फैंस का ध्यान खींचती है। हर चौके-छक्के के बाद वह अपने दस्ताने खोलकर फिर से बांधते हैं, हेलमेट के अंदर अंगूठे से कुछ करते हैं और साथ ही अपनी जर्सी की आस्तीन भी ठीक करते रहते हैं। यही अंदाज़ उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
एमएस धोनी के दिल के करीब हैं ये 3 खिलाड़ी, कभी नहीं करेंगे इन्हें CSK से बाहर
2.विराट कोहली
विराट कोहली (Indian Cricketer) अपनी पीढ़ी के अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में बराबर की सफलता हासिल की है। डेब्यू के बाद से ही वह मैदान पर जोश और जुनून के साथ उतरते हैं, जो विपक्षी टीम के लिए चुनौती बन जाता है। मैच के दौरान कोहली की एक अनोखी आदत हमेशा देखने को मिलती है. वह लगभग हर गेंद पर अपने कलाई के बैंड से खेलते हुए बल्ला उठाते हैं और स्लिप की दिशा में घुमाकर दोबारा अपनी जगह पर आ खड़े होते हैं। यही अंदाज़ उनकी शख्सियत को और खास बना देता है।
3. ऋषभ पंत
28 साल के ऋषभ पंत (Indian Cricketer) दिखने में जितने हैवी है, उतने ही फुर्तीले भी हैं. मैदान पर वह जुबान के साथ शरीर से भी दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले बेहद एक्टिव है. जहां वह दुश्मन टीम को स्लेज करने में आगे हैं. वहीं, पंत विकेटकीपर कैच लेने या बाउंड्री बचाने के लिए डाइव लगाते हुए पीठ के बल गिर जाते हैं. इतना ही नहीं वह शतक जड़ने के बाद भारी भरकम शरीर के साथ किक-अप भी कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है करियर, लंबे अरसे से हैं टीम इंडिया से बाहर