Ind VS Eng : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड (Ind VS Eng) के साथ गृह क्षेत्र में पांच मैचों कि टी-20 सीरीज खेल रही हैss इसका पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था। वहीं कल चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड (Ind VS Eng) को 2 विकेट से हरा दिया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस मैच में असली जीत के हीरो बने ये तीन खिलाड़ी।
भारत की जीत में तीन खिलाड़ियों की अहम भूमिका
टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड (Ind VS Eng) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन भारतीय टीम की जीत में तीन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। जानिए वो तीन खिलाड़ी कौन रहे जिन्होंने जीत में भूमिका निभाई।
1. तिलक वर्मा
भारत के लिए तिलक वर्मा ने 72 रनों की इस मैच (Ind VS Eng) में अहम पारी खेली। उन्होंने इस नाबाद पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए। टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी, लेकिन तिलक ने अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिलाई। तिलक ने 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। उनकी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम (Ind VS Eng) के गेंदबाज भी फीके नजर आए थे।
2. वाशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच (Ind VS Eng) में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी में एक ओवर ही गेंद कि लेकिन एक ही ओवर में उन्होंने महत्वपूर्ण एक विकेट हासिल किया था। वाशिंगटन ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने बल्ले से तिलक के साथ साझेदारी निभाई थी। उन्होंने 19 गेंदों में 26 रनों कि पारी खेली थी।
3. अक्षर पटेल
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी इस मैच (Ind VS Eng) में अहम योगदान दिया है। उन्होंने पहले गेंद से दो विकेट हासिल किए थे। साथ ही फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बटलर का विकेट हासिल किया था। हालाँकि बल्ले से वह योगदान नहीं दे पाए थे। और जल्द ही आउट हो गए थे। इस मैच में उन्होंने (Ind VS Eng) गेंद और क्षेत्ररक्षण में उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें : टी20 के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, सूर्यकुमार यादव के बाद ये दिग्गज संभालेगा कमाल