वनडे क्रिकेट के 3 ऐसे भारतीय खिलाडी जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया, धोनी का डुप्लीकेट भी लिस्ट में शामिल

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में खलेने का सपना हर खिलाडी देखता है. आज के समय में आईपीएल के मंच के जरिये युवाओ को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका भी मिलता है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते खिलाडी टीम इंडिया के लिए अपने को साबित भी करते है. लेकिन एक बार टीम में मिले मौके को भुनाना और टीम में जगह पक्की करना ये सबसे मुश्किल काम है.

एक बार टीम इंडिया की जेर्सी पहन कर मैदान में उतरने के बाद कुछ खिलाडी अच्छा प्रदर्शन भी करते है लेकिन फिर भी उनका सफ़र लम्बा नहीं रहता. आज हम बात करेंगे ऐसे ही तीन इंडिया प्लेयर्स की जिनको कोई भी गेंदबाज़ आज तक आउट नहीं कर पाया लेकिन फिर भी यह खिलाडी (Indian Players) टीम में अपनी जगह बरक़रार नहीं रख पाए. चलिए डालते है लिस्ट पर एक नजर:

Indian Players जिन्हें कोई भी गेंदबाज़ आउट  नहीं कर पाया

1. भरत रेड्डी

वनडे क्रिकेट के 3 ऐसे भारतीय खिलाडी जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया, धोनी का डुप्लीकेट भी लिस्ट में शामिल

आज का युवा वर्ग शयद ही इस नाम को जानता हो. भरत रेड्डी को इंडिया टीम ने साल 1978 में मौका मिला और 1981 में उन्होंने अपना आखरी मैच खेला. इस तीन सालो में भरत ने इंडिया के लिए सिर्फ तीन ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है. इन तीन मैचों में उन्हें दो बार बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था. दोनों मौकों पर मिलकर उन्हें 20 गेंदे खेलने का मौका मिला और दोनों बार वो नाबाद रहे. दोनों पारियों में उन्होंने 11 रन भी बनाये. लेकिन इसके बाद वो दोबारा इंडियन टीम के लिए खेल नहीं पाए. और उन्हें कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया और वो नाबाद रहते हुए ही क्रिकेट को अलविदा कह गये.

2. फैज फजल

वनडे क्रिकेट के 3 ऐसे भारतीय खिलाडी जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं पाया, धोनी का डुप्लीकेट भी लिस्ट में शामिल

इंडिया के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते फैज़ ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और अपने प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह भी बनायीं. लेकिन टीम के लिए फैज़ को सिर्फ एक ही ODI खेलने का मौका मिला. साल 2016 में मिले मौकें को फैज़ ने काफी अच्छी तरफ भुनाया और पहले ही मैच में 55 रन की नाबाद पारी खेली. शानदार अर्धशतक के बावजूद उन्हें अगले मैच में मौका नहीं दिया गया और टीम से ड्राप कर दिया गया. इसके बाद से ही वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन टीम इंडिया के दरवाजे इनके लिए शायद बैंड ही हो गये है.

3. सौरव तिवारी

Indian Players

धोनी के लम्बे बाल कौन ही भूल सकता है. ऐसे ही एक और खिलाडी इसी लुक के साथ टीम इंडिया में शामिल हुआ. सौरभ तिवारी को जब टीम में खेलने का मौका मिला तब उन्हें धोनी का डुप्लीकेट कहा जाता था. सौरभ तिवारी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौरभ ने डेब्यू किया और सिर्फ तीन वनडें ही खेलने का मौका मिला. टीम मैच में सौरभ ने दो पारियों में बल्लेबाज़ी की और दोनों ही पारियों में वो नाबाद रहे. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

और पढ़िए:

दोस्ती के रिश्ते में दरार बनी वाइफ और गर्लफ्रेंड, एक खिलाडी के बनाया साथी की माँ से सम्बन्ध

क्रिकेट जगत में विवादों के चलते अपना करियर खत्म करने वाले 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर, दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

आठ ऐसे ख़िलाड़ी जो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच नहीं जीत सके, सूची में ये भारतीय नाम भी है शामिल

"