Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। अब सबकी नजरें टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन पर हैं। ऐसा नहीं कहा जा सकता की भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) नहीं जीत सकता।
रोहित शर्मा को इस फॉर्मेट का बेस्ट कप्तान कहा जाता है और उन्होंने कई बार यह साबित भी किया है। इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसके लिए सभी अलग-अलग कशमकश कर रहे है। लेकिन आ हम बताने वाले है उन तीन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की रहेगी।
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भले ही पिछली दो सीरीज में बल्ला नहीं चला हो लेकिन आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन करने वाले है। पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। बतौर कप्तान रोहित टीम को सम्भालने में सक्षम है और अनुभवी भी है। इसके चलते उनकी टीम में जगह फिक्स रहने वाली है।
2. विराट कोहली
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलने के लिए तैयार है। वह इसके लिए काफी तैयारी भी कर रहे है। विराट के पास काफी अनुभव है इसके साथ ही उन्हें टीम में जगह नहीं देना मैनेजमेंट की बड़ी भूल हो सकती है और मैनेजमेंट ऐसी गलती नहीं करना चाहेगी। विराट की जगह नंबर तीन पर रहने वाली है। इसके साथ ही उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने के लिए उनके फैन्स आतुर है।
3. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जगह मिली है। इसके साथ ही उनकी धारदार गेंदबाजी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को छकाने के लिए सक्षम है। टूर्नामेंट (Champions Trophy) के लिए जसप्रीत बुमराह टीम में रहेंगे तो टीम के अन्य गेंदबाजों को भी हौसला मिलेगा। इसके चलते उन्हें टीम में परमानेंट जगह देना अनिवार्य रहेगा।
यह भी पढ़ें : सिर्फ चापलूसी करने में माहिर है ये भारतीय खिलाड़ी, जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह