3-Indians-Face-T20-Exit-If-Asia-Cup-2025-Lost

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर भारत हार जाता है, तो यह तीन सीनियर खिलाड़ियों के टी20 करियर का अंत हो सकता है। युवा प्रतिभाओं को मौकों का इंतज़ार है, इसलिए चयनकर्ता आगे बढ़ने का फैसला कर सकते हैं। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन उनकी वापसी को लगभग नामुमकिन बना सकता है। यह Asia Cup 2025 उनके लिए अपनी योग्यता साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। आईये जानते हैं कौन हैं ये 3 क्रिकेटर…..

1. संजू सैमसन

Asia Cup 2025

इस सूची में पहला नाम संजू सैमसन का है। 30 वर्षीय संजू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर अधिकतर टीम से अंदर-बाहर होते बिता है, कई बार उनके फैंस भी निराशा जता चुके हैं लेकिन यदि संजू इस बार Asia Cup 2025 में फ्लॉप होते हैं तो उनका करियर खत्म होना तय है।

इसका कारण है लगाताय युवा खिलाड़ियों का आना, संजू को जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल से कड़ी टक्कर मिल रही है, साथ ही अब केएल राहुल की चुनौती भी उनके सामने है। इन तीनों के अलावा पंत भी उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं, ऐसे में संजू को एशिया कप में रन बनाना होगा।

यह भी पढ़ें-मैच के दौरान खिलाड़ी के साथ फैन ने की शर्मनाक हरकत, कोर्ट ने सुनाई 1 साल जेल की सज़ा

2. शिवम दुबे

एशिया कप 2025 में फ्लॉप होने पर शिवम दुबे का भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो सकता है, कारण है शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते हैं और उनमें बड़े-बड़े छक्के लगाने की काबिलियत भी है, लेकिन गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर आलराउंडर शिवम को कई खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिल रही है, खासकर नितीश कुमार रेड्डी से, जो ऑस्ट्रेलिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं, यदि शिवम एशिया कप में सफल नहीं होते हैं तो यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

3. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब जाकर उनको एशिया कप में टीम इंडिया में शामिल किया गया है और अब कुलदीप पर अपने चयन को सही साबित करने का दबाव बढ़ गया है।

कुलदीप को टक्कर देने के लिए मैदान में कई स्पिनर खड़े हैं, इनमें वरुण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई जैसे कई स्पिन गेंदबाज शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, खासकर वरुण और दिग्वेश कुलदीप के लिए बड़ी चुनौती हैं।

यदि कुलदीप को अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर बचाना है, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा। यदि कुलदीप इस बार इस टूर्नामेंट में फेल होते हैं तो यह उनके टी-20 करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

Asia Cup 2025 इन तीनों के लिए कड़ी परीक्षा

नौ सितंबर से यूएई में शुरु हा रहा एशिया कप कुलदीप यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे के लिए एक कड़ी परीक्षा होगी, अगर तीनों इस परीक्षा को पास करते हैं तो हम इन्हें आगे भी टी-20 आई में खेलते देख सकते हैं, नहीं तो यह तय है कि यह इनका आखिरी टी-20 आई होगा।

यह भी पढ़ें-एशिया कप से पहले टीम इंडिया पर गिरी गाज, दिग्गज खिलाड़ी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने भेजा नोटिस

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...