3 Injured Players Selected In Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। इस मेगा इवेंट के लिए मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुन्दर समेत कई खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है। हालांकि, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना है, जो पूरी तरह फिट नहीं हैं और यह भारत के अभियान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और ये कैसे चोटिल हुए –

इन 3 चोटिल खिलाड़ियों को मिला मौका

1.विराट कोहली:

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और उन्होंने चोट की वजह से कोई मैच भी मिस नहीं किया है। उन्हें अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में जगह दी गयी है। मगर कोहली को गर्दन दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि वे बीसीसीआई के कठोर दिशा निर्देशों के बावजूद रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम

2.जसप्रीत बुमराह:

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 32 विकेट हासिल किये। हालांकि, आखिरी मुकाबले के दौरान उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हुई। इसके चलते जस्सी से दूसरी पारी में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। बीसीसीआई ने इसके बाद उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है। मगर फिर भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल किया गया है।

3.केएल राहुल:

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा औसत रहा था। मगर वे वनडे के काफी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। मगर आपको बता दें कि राहुल भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनकी कोहनी में दर्द है और इसी के चलते वे भी 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2024/25 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी