3-Ipl-2025-Stars-May-Never-Wear-India-Jersey

IPL 2025 : आईपीएल जैसे बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर टीम इंडिया में मौका मिलता है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो हर सीजन में चमक बिखेरते हैं, फिर भी टीम इंडिया की नीली जर्सी उनसे दूर ही रहती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी तीन ऐसे खिलाड़ी सामने आए, जिनका खेल लाजवाब रहा, लेकिन अब लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने दिखाया क्लास, वापसी मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 9 मैचों में 35.63 की औसत और 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी जमाया और चोट के कारण कुछ मुकाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी मैदान में उतरे।

लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद संजू को टीम इंडिया में स्थायी मौका नहीं मिल सका, और अब लगता है कि उनका इंटरनेशनल करियर शायद अधूरा ही रह जाएगा, कारण है, ध्रुव जुरेल और पंत। ये तीनों हर प्रारूप में बेहतर कर रहे हैं, जिससे संजू की वापसी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें-मंदिर में लिए सात फेरे, सायमीन बनी श्रुति – शौहर की चार-चार बीवियों से परेशान होकर उठाया कदम!

युजवेंद्र चहल की जादूगरी जारी, पर वापसी मुश्किल

Ipl 2025

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें उनकी इकॉनमी रेट 9.56 रही। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने साबित किया कि उनमें अब भी दम है।

लेकिन टीम इंडिया में युवा स्पिनर्स की भीड़ और चयनकर्ताओं की नई सोच के चलते चहल के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल लगती है, इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अपने को बेहतर किया है, जिससे चहल की वापसी मुश्किल हो गई है।

विजय शंकर की उपयोगी पारियां, मगर दरवाज़े बंद

विजय शंकर ने 6 मुकाबलों में 39.33 की औसत और 129.67 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की नजरों में शायद उनकी जगह अब नहीं बन पा रही है, कारण है, नीतीश, हार्दिक और शिवम दुबे का फॉर्म में होना।

संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और विजय शंकर – इन तीनों ने IPL 2025 में साबित कर दिया कि वे अब भी बड़े मैच विनर हैं। लेकिन भारतीय टीम में आने के लिए मौके और चयनकर्ताओं का विश्वास भी जरूरी होता है। दुर्भाग्य से ये समीकरण अब साथ नहीं दिखते।

यह भी पढ़ें-अनसोल्ड रहने की वजह से खिलाड़ी का टूटा दिल, भारी मन से भरी जवानी में किया संन्यास का ऐलान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...