BGT 2024/25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है और भारतीय खेमा इसके लिए कंगारुओं के देश पहुंच चुका है। मगर यह सीरीज (BGT 2024/25) शुरू होने से पहले ही भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। यह विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों की आखिरी टेस्ट श्रृंखला साबित हो सकती है।
BGT 2024/25: ये तीन खिलाड़ी लेंगे सन्यांस
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली शर्मानक हार के बाद से ही टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर तलवार लटक रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की टीम में भूमिका को लेकर भी काफी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। हालांकि, कीवियों के खिलाफ सीरीज हारने से पहले भी माना जा रहा है था कि ये दिग्गज डब्ल्यूटीसी के आगामी फाइनल के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मगर अब उनका रिटारयमेंट प्लान प्री-पोन हो गया है।
यह भी पढ़ें: कोहली की दोस्ती भी मोहम्मद सिराज की नहीं बचा पाई जगह, पर्थ टेस्ट से हुए बाहर, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा फेरवेल
टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में फाइनल तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। अगर उन्हें किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए बिना खिताबी मैच खेलना है, तो ऑस्ट्रेलिया (BGT 2024/25) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल काम है। ऐसे में पूरी संभावना है कि विराट, रोहित और अश्विन कंगारुओं के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (BGT 2024/25) के बाद सन्यांस की घोषणा कर देंगे।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक खेले 118 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 64 टेस्ट मुकाबलों में 42.27 की एवरेज से 4270 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस प्रारूप में 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं।
आर अश्विन के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 105 मैचों की 199 पारियों में 536 विकेट झटके हैं। ऐसे में इनके सन्यांस लेने से भारतीय क्रिकेट को बड़ा नुकसान होगा।