3-Players-In-Bcci-A-Grade-Without-T20

BCCI : तीन भारतीय क्रिकेटर टी20 क्रिकेट न खेलने के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) की केंद्रीय अनुबंध सूची में ए+ग्रेड में जगह बनाए हुए हैं। इन खिलाड़ियों को बोर्ड से सबसे ज़्यादा रिटेनरशिप मिलती है और सालाना करोड़ों रुपये वेतन मिलता है।

इनका चयन टी20 मैचों के बजाय टेस्ट और वनडे में योगदान के आधार पर होता है। आईये जानते हैं कौन हैं ये 3 क्रिकेटर जो टी-20 का हिस्सा नहीं होते हुए भी ए+ग्रेड में जगह बनाए हुए हैं…………

1. रोहित शर्मा

Bcci

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था, बीसीसीआई नियमों के अनुसार तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले को ही ए+ग्रेड में रखा जाता है।

हालांकि रोहित के साथ ऐसा नहीं हुआ और केवल दो फॉर्मेट खेलने के बाद भी उन्हें इस ग्रेड में रखा गया है। अब आगे उन्हें इस ग्रेड में रखा जाएगा या नहीं ये तो भविष्य और बीसीसीआई के निर्णय पर ही निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें-BCCI कॉन्ट्रैक्ट के बाद खिलाड़ियों की सैलरी लिस्ट जारी, A+, A, B और C ग्रेड में कौन-कितना कमाएगा?

2. विराट कोहली

रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी आईसीसी टी-20 विश्व कप 20224 का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन रोहित के साथ कोहली को भी अभी ए+ग्रेड में रखा गया है।

3. रवींद्र जडेजा

रोहित और विराट के साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के साथ ही क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बावजूद  भी जडेजा को रोहित और विराट की तरह ही ए+ग्रेड में बनाए रखा गया है।

तीनों हर महीने BCCI से लेते हैं करोड़ों सैलरी

बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध ढांचे में शीर्ष क्रिकेटरों को ग्रेड A+ श्रेणी में रखते हैं, जिसके तहत इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को प्रति वर्ष ₹7 करोड़ मिलते हैं। इसके अलावा, क्रिकेटर मैच फीस के भी हकदार होते हैं।

एक खिलाड़ी प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए ₹15 लाख, प्रत्येक वनडे के लिए ₹6 लाख और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ₹3 लाख कमाता है। इस हिसाब से तीनों क्रिकेटरों को टी-20 मैच से हटाया भी जाए तो करोड़ों की कमाई करते हैं।

ग्रेड A+ श्रेणी के अलावा BCCI ने तीन और श्रेणी, ग्रेड A (सलाना ₹5 करोड़), ग्रेड B ( सलाना ₹3 करोड़) और ग्रेड C (सलाना ₹1 करोड़) भी बनाए हैं, इससे यह सुनिश्चित होता है कि कमाई न केवल अनुबंध ग्रेड से, बल्कि खेले जाने वाले मैचों से भी सीधे जुड़ी है।

यह भी पढ़ें-रवींद्र जडेजा के संन्यास ना लेने की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 ऑलराउंडर का टेस्ट करियर, इंतजार में आ रहा है बुढ़ापा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...