Team India: टीम इंडिया में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है। दिन रात कड़ी मेहनत और हजारों लीटर पसीना बहाने के बाद भी कुछ मुट्ठीभर खिलाड़ियों का भी सपना पूरा हो पाता है। ऐसे में अब अनेकों प्रतिभाशाली खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल के जरिए भी भी हम आपको ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बारे में बताएंगे, जो विदेशी टीमों के लिए धमाल मचा रहे हैं।
विदेश में धमाल मचा रहे हैं ये खिलाड़ी
1.केशव महाराज:
34 साल के केशव महाराज भले ही आज इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए धमाल मचा रहे हैं, लेकिन उनकी जड़ें भी भारत से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता अठमनद महाराज ने तो भारत (India) के प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया है। हालांकि, अठमनद ने क्रिकेट को अलविदा कह अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने का फैसला लिया। अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाते हुए केशव महाराज ने अपनी काबिलियत एवं क्षमता से प्रोटियाज टीम में जगह बनाई और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार
2.रचिन रविंद्र:
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे युवा हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र भी भारतीय मूल के (Indian) हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति कभी बेंगलुरु में रहा करते थे। मगर अब में वेलिंगटन सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं। 24 साल के रचिन ने किसी टीम के लिए अब तक 12 टेस्ट, 25 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन दिखाया।
3.सौरभ नेत्रवलकर:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के लिए धमाल मचाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भी भारत से ही हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है। सौरभ का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन क्रिकेट में करियर नहीं बनता देख उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने की ठानी और यूएसए जाकर बस गए। मगर वहां एक बार फिर उन्होंने क्रिकेट को मौका दिया और इस बार वे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान