3-Players-Of-Ipl-2024-Who-Can-Be-A-Part-Of-Team-India-In-T20-World-Cup-Riyan-Parags-Name-Is-Included-At-The-Top

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  इसी साल जून महीने में खेला जाना है. इससे पहले भारत में आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बोर्ड कई खिलाड़ियों को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर मौका देने जा रहा है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर युवा खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहा है. आज हम आपके लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं.

1. रियान पराग

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है. ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन पूरे आईपीएल सीजन तक जारी रहा तो उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना लगभग तय है. इससे पहले भी उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छी क्रिकेट खेली है.

"