Team India : टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला की तैयारियों में जुटी हुई है,इस बीच फैंस टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे है। जिन्हे बीसीसीआई भी चाहती है की वह भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आए। फैंस के अनुसार यह खिलाड़ी अपने मर्जी से किसी भी सीरीज में ब्रेक ले लेते है और अपनी मर्जी से टीम में वापस आने का फैसला करते है। फैंस का भी मानना है की इनके आगे बीसीसीआई (BCCI) की एक भी नहीं चलती है। आगे हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में विस्तार असे बताने वाले है।
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम (Team India) दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। इन्हे मॉडर्न डे का सबसे दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है,इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली 80 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आते है। सक्रिय क्रिकेटरों में इनके आस-पास कोई भी बल्लेबाज नहीं है। विराट कोहली को लेकर फैंस का यह मानना है की यह जब चाहते है ब्रेक ले लेते है,इन पर बीसीसीआई किसी भी तरह का दबाव नहीं बना पाती है। विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के बाद खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला से ब्रेक लिया था।