Ranji Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जबकि इसके अलावा भारतीय घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण का आगाज आज से हो गया है। जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच की पहली पारी में 3 खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है। लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में जगह दी जायेगें ऐसे में आइए जानते है आखिर कौन है ये तीन खिलाड़ी…
Ranji में ढेर हुए टीम इंडिया के ये तीन शेर
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब रणजी (Ranji Trophy) में भी फ्लॉप होने वाले बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम उनका है। मालूम हो कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच खेले थे और उस दौरान उन्होंने महज 31 रन बनाए थे। इस वजह से वह रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं।हालांकि यहां पर इसके पहले ही मैच में वह फ्लॉप साबित हुए है। और महज 3 रन पर आउट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: रणजी में ढेर हुआ टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान, सिर्फ 4 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी जाएगा खेलने
2. यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के 23 वर्षीय धाकड़ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक से दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे। उसके अलावा हर मैच में उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25(Ranji Trophy) के अपने पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए हैं।
3.शुभमन गिल
दूसरी तरफ पंजाब और कर्नाटक (Ranji Trophy) के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पंजाब की तरफ से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करने आए थे। वहीं पहली पारी में आते ही शुभमन गिल भी फ्लॉप साबित हो गए। पहली पारी में उन्होंने 8 गेंदों का सामना करके महज 4 रन बनाकर आउट हुए। बता दें, ये तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है, और ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 में। भी शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जिस भारतीय खिलाड़ी से कोहली की हैं रंजिश, उसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जड़ा था शतक