3 Players Of Team India Were Out Of This Important Tournament

Team India : टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जानी है। इस सीरीज से पहले लंबा ब्रेक होने की वजह से भारतीय टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़कर 5 सितंबर से खेली जाने वाली घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में लगभग सभी स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस दौरान अब टूर्नामेंट के पहले चरण के शुरू होने से पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत तीन खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

इस वजह से बाहर हुए Team India के ये खिलाड़ी

Team India
Team India

5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आयोजन किया जाना है, टीम इंडिया के लगभग सभी स्टार क्रिकेटरों को आगामी टूर्नामेंट में चयनित किया गया है। इस दौरान अब भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और् युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक के बुखार के कारण इस टूर्नामेंट के पहले राउन्ड से बाहर हो गए है।

जबकि दूसरी ओर दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को स्क्वाड से रिलीज कार दिया गया है। हालांकि उनके रिलीज किए जाने को लेकर किसी तरह के कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं चयनकर्ताओं ने  तेज गेंदबाज सिराज और उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट का ऐलान कार दिया है।

यह भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ इस क्रिकेटर को बताया रन चेज मास्टर’, बोले – ‘उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं….’

यह खिलाड़ी होंगे रिप्लेसमेंट

Team India
Team India

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले चरण के लिए टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम बी का हिस्सा थे। इनकी जगह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दल में जगह दी गई है, जबकी दूसरी ओर उमरान मलिक के स्थान पर गौरव यादव सिलेक्ट किए गए है। उमरान मलिक ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम सी का हिस्सा था।

बांग्लादेश सीरीज में नजर आ सकते है ये खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऐसे में प्रशंसकों का यह मानना है की भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए अगर दोनों खिलाड़ी फिट रहते है तो इनके स्क्वाड में रहने की पूरी संभावना है। इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें : डेविड वॉर्नर ने IPL 2025 से पहले पोस्ट कर चौंकाया, DC छोड़ फिर पुरानी टीम में करेंगे वापसी!

"