T20 world cup 2024: 29 जून 2024 की तारीख को अब सालों साल तक याद किया जाएगा। ये दिन याद किया जाएगा भारत के दूसरी बार विश्वविजेता बनने के लिए… ये दिन याद किया जाएगा 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए… ये दिन याद जाएगा किंग कोहली की शानदार बैटिंग के लिए और ये दिन याद किया जाएगा रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी के लिए। भले ही भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रिका को 7 रनों से हराकर टी-20 के इस महामुकाबले को जीता हो, लेकिन इस जीत का जश्न पूरा विश्व मना रहा है। मैच में जिस तरह से भारत ने कंमबैक किया वो अब सदियों तक एक मिसाल के तौर पर याद किया जाएगा।
वैसे तो इस पूरी प्रतियोगिता में ही रोहित ब्रिगेड़ ने बेहतरीन प्रफोमेंस कर भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैंस का सपना साकार किया है लेकिन फिर भी ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए अपनी पूरी जान झोंकी है… कौन हैं वो खिलाड़ी आईए जानते हैं।
1- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस विश्वकप (T20 world cup 2024) में दिखा दिया है की उन्हें ‘हिट मैन’ यूं ही नहीं कहा जाता। शुरूआत के कुछ मुकाबलों और फाइनल को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से इस विश्वकप में रनों की खूब बारिश हुई है। रोहित ने अच्छे अच्छे गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की है कि लगभग सभी विरोधी टीम के गेंदबाज उनसे खौफ खाते हुए नजर आए हैं।
फाइनल मैच में भी जिस तरह से रोहित ने प्रेसर को हैंडल किया और अपने गेंदबाजों को जिस तरह से चलाया वो काबिले तारीफ है। इस विश्वकप में रोहित शर्मा ने कुल 8 मुकाबलों में बल्लेबाजी है। इन 8 मुकाबलों में हिट मैन ने ताबड़बोड़ बल्लेबाजी कर कुल 257 रन बनाएं हैं, साथ उनके बल्ले से इस प्रतियोगिता में 3 अर्धशतक भी आए हैं।
2-अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के बायं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। अर्शदीप सिंह ने इस पूरे टूर्नामेंट (T20 world cup 2024) में अपनी स्विंग का इस्तेमाल कर विपक्षी टीमों को शुरुआती बड़े झटके दिए हैं। पहले मैच से ही अर्शदीप बेहतरीन लय में नजर आए हैं। इस पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने 8 पारियों में 17 विकेट झटके हैं
जिसकी बदौलत वो इस विश्वकप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फाइनल में भी अर्शदीप ने जिस तरह अंतिम निर्णायक ओवरों में गेंदबाजी की है उसने दिखा दिया है कि भारतीय गेंदबाजी खेमा इस समय अपने चरम पर है। फाइनल में भी अर्शदीप ने दो बड़े विकेट भी झटके।
3-जसप्रीत बुमराह

पिछले विश्वकप में भारतीय टीम में बुमराह नहीं थे जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही थी लेकिन इस साल बुमरा की वापसी के कारण विपक्षी टीम के ब्ललेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी अटैक के आगे घुटने टेके हैं। अपनी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर की बदौलत बुमराह ने बल्लेबाजों से ऐसे तीखे तीखे सवाल पूछे हैं कि जिसके बाद बल्लेबाजों के पास विकेट देने के अलावा कोई ऑपशन नहीं बचा।
पूरे टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं फाइनल मुकाबले के हीरो भी बुमरा ही हैं। जिस तरह बुमराह के अंतिम ओवरों में कई डॉट बॉल निकाली और फिर मार्को यानसन का विकेट झटका उसी वजह से साउथ अफ्रीका दवाब में आई और भारत दूसरी बार टी-20 विश्वविजेता बन पाया।
बैंक खाते में 30,000 से ज्यादा की राशि होने पर बंद हो जाएगा अकाउंट, RBI ने किया बड़ा ऐलान