Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं तेज है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच होने वाला है। टूर्नामेंट का आयोजन वैसे तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होना है। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
इन सब के बीच कहा जा रहा है कि ये फेमस टूर्नामेंट कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है। तो आइए नजर डालते है भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर जिनके लिए ये टूर्नामनेट आखिरी साबित हो सकता है।
Champions Trophy 2025 में आखिरी बार खेलेंगे ये खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लेकर अब तक सभी ICC इवेंट में भारतीय की कमान संभाली है। हिटमैन का ओपनिंग में तेज खेलने का स्टाइल और पारी संभालने की क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। आपको बता दें, वनडे में उनके नाम तीन-तीन दोहरे शतक है। जिसके साथ उन्होंने खुद को महान वनडे खिलाड़ियों में एक के रूप में स्थापित किया है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) उनके लिए वह मंच हो सकता है, जब वो संन्यास लेने का भी फैसला ले सकते हैं।
2.विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। अगर, भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपना झंडा बुलंद करने में सफल हो जाता है तो किंग कोहली के लिए वनडे में संन्यास लेने से इससे अच्छा मंच कोई और नहीं हो सकता है। किंग कोहली ने ऐसा ही कुछ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद भी किया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।
3.रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया में स्पिन के उस्ताद कहे जाने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) उनके लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा। आपको बता दें, अश्विन अपनी गेंदबाजी में विविधताओं और बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं।
बल्ले और गेंद दोनों से उनका योगदान अक्सर टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उनका वनडे करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 116 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 156 विकेट झटके हैं। अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए माना जा रहा है कि वो आखिरी बार इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं।
टी20 के बाद टेस्ट और वनडे से भी खेलना छोड़ सकते हैं रविन्द्र जडेजा, गंभीर की वजह से उठाएंगे बड़ा कदम