IPL: एक तरफ तो वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चहेती टी20 लीग आईपीएल (IPL) के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है तो वहीं इसके कुछ दिनों बाद हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है. जहां माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे तीन खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में शिरकत करते नजर आएंगे जिन्हें आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी भाव नहीं दिया, जहां अब केवल चंद रूपों के लिए इन खिलाड़ियों ने भारत को धोखा दिया है.
IPL: डेविड वार्नर
आईपीएल 2025 (IPL) की नीलामी में डेविड वार्नर को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जहां अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए देखा जाएगा. वार्नर को पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान चुना गया. वह प्लैटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी बने हैं.
इससे पहले आईपीएल 2025 की नीलामी में वह शामिल हुए थे लेकिन उन्हें कोई भाव नहीं मिला जिन्होंने दो करोड रुपए अपना बेस प्राइस रखा था जिसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग में पहुंचे.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी जो इस वक्त अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है वह अभी भी कुछ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कमाल दिखाने की क्षमता नजर आती है. जहां आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में पूरी तरह से नजरअंदाज किए जाने के बाद अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स का हिस्सा है.
उन्होंने कई अवसर पर शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है. 1.5 करोड रुपए की बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 में उतरे मोहम्मद नबी अब पाकिस्तान में खेलते नजर आएंगे.
रासी वेन डर डुसेन
आईपीएल 2022 (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यह खिलाड़ी जब कुछ खास नहीं कर पाए तो रिलीज कर दिया और पिछले तीन सीजन से वह बाहर चल रहे हैं. यही वजह है कि आईपीएल 2025 में भी अनसोल्ड रहने के कारण इस खिलाड़ी ने पीएसएल 2025 में कदम रखने का फैसला लिया जो इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते नजर आएंगे और यहां शानदार प्रदर्शन के बाद वह जरूर आईपीएल में वापसी करने की कोशिश करेंगे.