3-Players-Who-Should-Quit-Test-Cricket
3-players-who-should-quit-test-cricket

Test cricket : भारतीय टेस्ट टीम में कुछ ऐसे नाम अब भी बने हुए हैं, जिनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। न बल्ला रन उगल रहा है, न पैर पिच पर टिक पा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में इन खिलाड़ियों की नाकामी ने टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया है।

ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब वक्त आ गया है जब ये खिलाड़ी खुद ही टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) से किनारा कर लें? आइये जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में……….

अजिंक्य रहाणे: कभी थे Test cricket में भरोसेमंद बल्लेबाज़

 Test Cricket

अजिंक्य रहाणे ने एक समय पर टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी थी। उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 12 शतकों और 26 अर्धशतकों की मदद से 5,077 रन बनाए हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका फॉर्म लगातार गिरता गया है।

जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से वो टीम से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा। उनकी बल्लेबाज़ी में ना पहले जैसी स्थिरता दिखती है और ना ही पिच पर टिकने का आत्मविश्वास।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6…. उमेश यादव में आई क्रिस गेल की आत्मा, टेस्ट क्रिकेट में 310 के स्ट्राइक रेट से उड़ाए छक्के

चेतेश्वर पुजारा: डिफेंसिव स्टाइल अब बन गया है बोझ

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उनका खेल धीरे-धीरे इतना रक्षात्मक हो गया है कि वह अब रन बनाने की बजाय दबाव में आ जाते हैं।

पिछले दो सालों में उनका स्ट्राइक रेट और औसत दोनों में गिरावट आई है। कई मौकों पर उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए उलटी पड़ गई, जिससे विशेषज्ञों और फैंस ने उनकी उपयोगिता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

उमेश यादव: गति तो है, पर अब धार नहीं

उमेश यादव 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज हैं। उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लिए हैं, लेकिन अब उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं रही जो एक समय विदेशी पिचों पर भारत की उम्मीद बनती थी।

उम्र और चोटों की मार ने उनकी गति और निरंतरता को प्रभावित किया है। हाल के सीजन में वह न तो विकेट निकाल पा रहे हैं और न ही रन रोक पा रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को युवाओं को मौका देने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 में डेब्यू करेंगे ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रचेंगे इतिहास

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...