3 Players Who Were Dropped From Team India'S Playing Xi

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज आज से हो चुका है। ये सीरीज लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम संभाल रहे है। इन सब के बीच पर्थ टेस्ट से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आई है। जिसमे हेड कोच ने इन 3 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। तो आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी जिन्हें पहले टेस्ट में टीम में नहीं मिली है जगह….

इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं 

1. रवींद्र जडेजा 

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन से जो सबसे बड़ी और चौकने वाली खबर है वो जडेजा को लेकर है। आपको बता दें, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया पर्थ में सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरी है और वो वाशिंगटन सुंदर हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके मैच के लिए पूरी तरफ फिट न होने की बात कही गई है। 

2. रविचंद्रन अश्विन 

Team India
Team India

रविचंद्रन अश्विन को भी पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। उनके बाहर होने कारण उनका विदेशी धरती पर बल्ले से बेहतर आंकड़े न होना माना जा रहा है। जबकि वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो वे गेंदबाजी के साथ- साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते है। ऐसे में अश्विन की जगह सुंदर को मौका दिया गया है। 

आपको बता दें, अश्विन-जडेजा की ही जगह नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। अश्विन और जडेजा को कई सालों बाद एक साथ प्लेइंग-11 से टीम से बाहर किया गया है। 

3. सरफराज खान 

Team India
Team India

सरफराज खान का अभी छोटा सा ही इंटरनेशनल करियर है, लेकिन इस दौरान अभी तक उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में पक्की नहीं हो पाई है। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल हो रहे हैं। हाल ही में, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में उन्हें जगह मिली थी। पहले ही मैच में 150 रनों की पारी खेलने के बाद उनका बल्ला उस तरह नहीं चल पाया। इस दौरान दो बार तो वे अपना खाता भी नहीं खेल पाए। शायद यही वजह है कि वे पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। 

पर्थ टेस्ट में Team India की प्लेइंग 11

Team India
Team India

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, पर्थ टेस्ट में दिया फैंस को झटका

"