भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित स्पिनर युजवेंद्र चहल ख़राब फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं, इसी कारण चयनकर्ताओं ने इन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना है जहां WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि देखा जाय तो युजवेंद्र चहल टीम के लिए काफी भरोसेमंद स्पिनर रहे हैं. यदि युजवेंद्र चहल आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी खराब फॉर्म को सुधार पाते हैं, तो यह टीम के लिए अच्छी बात होगी, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को चहल के बैकअप के रूप में इन 3 खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए.
3 खिलाड़ी जो युजवेंद्र चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं जगह
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री गेंदबाज भी कहा जाता है. आईपीएल में बढ़िया गेंदबाजी कर वरुण ने काफी क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया है, चक्रवर्ती यदि फिटनेस टेस्ट पास कर लें, तो वह आने वाले समय में जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. चक्रवर्ती आईपीएल में अब तक 21 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं. निश्चित तौर पर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल की जगह वरुण चक्रवर्ती की अव्वल गेंदबाजी के लिए बतौर बैकअप तैयार कर सकती है.
राहुल चाहर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले राहुल चाहर ने इस लीग में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है, जब चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में खेलने का मौका मिला, तो इन्होने अपनी शानदार गेंदाबाजी से विराट कोहली को खासा प्रभावित किया था. राहुल के पास टी20 लीग का अच्छा अनुभव है. वह IPL में 38 मैच खेलकर 41 विकेट ले चुके हैं, राहुल चाहर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चहल का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
कुलदीप यादव
वैसे तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों एक साथ गेंदबाजी कर टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुए हैं, लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों के एक साथ खेलने की संभावना न के बराबर है. ऐसे तो कुलदीप भी आउट ऑफ़ फॉर्म दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी मैनेजमेंट कुलदीप में भरोसा कर युजवेंद्र चहल के बैकअप के रूप में इन्हें तैयार कर सकता है. अनुभवी कुलदीप टी20 के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.