3-Team-India-Cricket-Players-Who-Only-Listen-To-Their-Wives

Team India: टीम इंडिया के क्रिकेटर्स किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को फैंस उनके गेम के अलावा उनके स्टाइल के कारण भी पसंद करते हैं। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के जीवन में हो रहे छोटे से छोटे परिवर्तन पर अपनी बारीक निगाहें रखते हैं।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट (Team India) में एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए जिनकी लाइफस्टाइल में शुरू से लेकर अब तक ज्यादा परिवर्तन नहीं आया। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जीवनशैली में बड़े बदलाव आए हैं, खासतौर पर शादी के बाद। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी के बाद केवल अपनी बीवी के गुलाम बन कर रह गए।

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो शादी के बाद बन चुके हैं अपनी पत्नी के गुलाम, हर टाइम करते हैं जी हूजूरी 
Virat Kohli Marriage

टीम इंडिया (Team India) का फेमस स्टार बन चुके विराट कोहली के करियर के शुरूआती दौर में उन्हें दोस्तों के पार्टी करने वाला एक नटखट लड़का समझा जाता था। इसके पीछे का मुख्य कारण उनकी दिनचर्या थी। कोहली जितना फोकस और डेडिकेशन क्रिकेट के प्रति रखते थे, दूसरी तरह उतने ही फन लविंग और पार्टी करने वाले शख्स हुआ करते थे।

मगर 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी के बाद सब कुछ बदल गया। आज विराट कोहली एक मैच्योर व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, जो मैदान पर तो कभी कभार साथियों के साथ मस्ती कर लेते हैं, लेकिन मैदान से बाहर सिर्फ अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी देश विदेश यात्राओं की वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन उनमें विराट के साथ सिर्फ पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका नजर आती है।

खैर आज भी विराट टीम बस या कई बार मैदान पर ही डांस करते हुए दिख जाते हैं, जो दर्शाता है कि कहीं न कहीं उनके अंदर अभी भी शादी से पहले वाला विराट कोहली छुपा हुआ है।