3-Team-India-Cricket-Players-Who-Only-Listen-To-Their-Wives

2. युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो शादी के बाद बन चुके हैं अपनी पत्नी के गुलाम, हर टाइम करते हैं जी हूजूरी 
Yuzvendra Chahal Marriage

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल स्पिनर्स में से हैं। मगर साथ ही साथ वे हंसमुख और अपने साथियों के साथ मस्ती करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। चाहे टीम इंडिया हो या आईपीएल की टीम चहल के साथियों का कहना होता है कि जहां यूजी मौजूद होते हैं वहां के माहौल को वो अपनी मजेदार हरकतों और चुटकुलों से खुशनुमा बना देते हैं।

मगर 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद चहल के व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव आया। वे सिर्फ अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए जाने लगे। सोशल मीडिया पर भी वे सिर्फ धनश्री के साथ तस्वीरें साझा करते हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादी के बाद पूरी तरह बीवी के गुलाम बन चुके हैं।