3 Test Cricket Players Who Would Have Wreaked Havoc In Australia If They Had Got The Chance

Test Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रहीं है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिलता तो ये खिलाड़ी कंगारू टीम को धूल चटा देते…

ये 3 खिलाड़ी कंगारू टीम की निकल देते हेकड़ी

1. चेतेश्वर पुजारा

Test Cricket
Test Cricket

टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को लेकर माना जा रहा था कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Test Cricket) में टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें, पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड है। उनकी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तकनीक, धैर्य और खेलने की क्षमता को पूरी दुनिया ने सराहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर इस सीरीज में पुजारा को मौका दिया जाता तो वे बेशक कंगारू टीम को धूल चटाने में कामयाब रहते।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा के स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने 2010 से लेकर 2023 के बीच कुल 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की औसत से 2033 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से चार ही ऐसे बैटर्स हैं, जिन्होंने 2000+ रन बनाए हैं और पुजारा का नाम इस खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के साथ दर्ज है।

यह भी पढ़ें: संन्यास का ऐलान करने से पहले भावुक थे आर अश्विन, ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के कंधे पर सिर रखकर फूट फूट कर बहाए आंसू

2. अजिंक्य रहाणे

Test Cricket
Test Cricket

अजिंक्य रहाणे ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ाई हैं। वह अपने शांत स्वभाव, सटीक रणनीति, और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें, साल 2020-21 में जब विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर थे, अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली और मेलबर्न टेस्ट (Test Cricket) में शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने भारत को मैच में बढ़त दिलाई और भारत ने यह टेस्ट 8 विकेट से जीता था।

रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही धरती पर 2-1 से हराया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जाती है। अजिंक्य रहाणे को “बॉक्सिंग डे टेस्ट स्पेशलिस्ट” भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने मेलबर्न में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जाता तो वे एक बार फिर कंगारू टीम को धूल चटा देते।

3. अक्षर पटेल

Test Cricket
Test Cricket

टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल, जो हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्हें भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर की भूमिका में प्राथमिकता दी गई है। आपको बता दें, अक्षर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचों में 3 विकेट लिए हैं और 264 रन बनाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर अक्षर को मौका दिया जाता तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ और ही होता।

यह भी पढ़ें: अश्विन के संन्यास के बाद गौतम गंभीर का इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, मेलबर्न टेस्ट से करेंगे बाहर