IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन टूर्नामेंट को काफी दिलचस्प बनाने वाला है। हर टीम को सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों को लगभग अपनी पूरी स्क्वाड ऑक्शन के दौरान ही तैयार करनी होगी। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे ऑक्शन के दौरान खरीददार मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
अजिंक्य रहाणे:
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 50 लाख रुपये की कीमत पर ख़रीदा था। रहाणे ने अपनी कीमत से बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। मगर पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि रहाणे इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे
अमित मिश्रा:
अमित मिश्रा को भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 50 लाख रूपये में रिटेन किया था। मगर उन्हें अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 7 मैचों 7 विकेट हासिल किए। वहीं, आईपीएल 2024 में अमित ने केवल 1 मैच खेला था। ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें आगामी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलेगा।
सरफराज खान:
धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मगर आईपीएल (IPL) में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने 2021 में अपना अंतिम आईपीएल का मुकाबला खेला था, जहां उन्हें बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला। ऐसे में सरफराज को आगामी ऑक्शन में भी कोई खरीददार मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद