Pakistan Cricket Team : टीम इंडिया की आगामी श्री खल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 25 जनवरी 2024 से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बड़ी शृंखला का आगाज करेगी। इस सीरीज से पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने अया रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में विश्व कप 2023 के बाद ही परिवर्तन का दौर शुरू हुआ था,जो अभी तक रुक नहीं है। टीम में शामिल 3 दिग्गजों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है।
इन दिग्गजों ने दिया एक साथ इस्तीफा
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का हाल का फार्म बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है,पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब हो गई। उसके बाद भारत में आयोजित हुए विश्व कप 2023 में भी सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई। जिसके बाद पहले कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्कल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
अब पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल 3 और विदेशी कोच मिकी आर्थर(Mickey Arthur),ग्रांट ब्राडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी बोर्ड और राष्ट्रीय टीम के अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से की गई है।
Pakistan Cricket Team में हुए कई बड़े बदलाव
विश्व कप 2023 के बाद सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तत्कालीन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तीनों फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बोर्ड ने शान मसूद (Shan Masood) को टेस्ट का तथा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 का कप्तान बनाया था।
उसके साथ ही मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) टीम के साथ कोच के रूप में जुड़े थे,हालांकि अभी भी पाकिस्तान टीम Pakistan Cricket Team के प्रदर्शन में कोई भी सुधार नहीं है। पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी,उसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 5 टी20 मैचों की शृंखला के पहले 4 मुकाबलों में पराजित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : 15 मिनट में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत के दुश्मन ने वेस्टइंडीज को भी रुलाया, 10 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत