Team: क्रिकेट के मैदान में ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है, जब कोई टीम मात्र 30 रनों पर ढेर हो जाए। लेकिन इस बार भारत की एक टीम के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। शुरुआती ओवरों से ही विकटों की झड़ी लग गई और बल्लेबाज एक- एक कर पवेलियन लौटते गए। टीम (Team) के बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। हैरानी की बात तो यह है कि इस टीम के 7 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। नतीजा ये रहा कि कुछ ही ओवरों में पूरी टीम 30 रनों पर ही सिमट गई।
30 रन पर ऑलआउट हुई ये Team

दरअसल, यह हैरान कर देने वाला नजारा रणजी ट्रॉफी 2003 के सीजन में देखने को मिला जब एलीट ग्रुप मुकाबले में आंध्रप्रदेश और पंजाब की टीमें आमने- सामने थी। इस मैच की पहली पारी में आंध्र प्रदेश की पूरी टीम (Team) महज 30 रनों पर सिमट गई थी। पंजाब के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और एपी के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। लगातार गिरते विकेटों के बीच आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 17.4 ओवर में ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… 40 ओवर का मैच हुआ 5 बॉल पर खत्म, हारने वाली टीम हुई मात्र 10 रन पर OUT
7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पंजाब की ओर से गगनदीप सिंह और विनीत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया। पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन इतना सटीक और घातक था कि आंध्र प्रदेश का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच पाया। बाकी 10 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए। वही, सात खिलाड़ी तो ऐसे थे तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
पंजाब ने जीता मुकाबला
रणजी ट्रॉफी 2003 के एलीट ग्रुप मुकाबले में आंध्र प्रदेश और पंजाब की टीमें आमने- सामने थी। इस मुकाबले में एपी की टीम (Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 30 रन बनाए जवाब में पंजाब की टीम ने पहली पारी में 209 बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में महज 84 रन ही बना सकी, और पंजाब ने यह मुकाबला एक इनिंग और 95 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने तोड़ा न्यूजीलैंड का गुरुर, टी20I मैच में 60 रन पर समेट दी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
