Ranji Trophy 2024: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज जारी है। मगर इसके अलावा भारत का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) भी जारी है। यहां सीनियर से लेकर युवा सभी खिलाड़ी अपने बाजुओं का जोर दिखा रहे हैं। इसी बीच मुंबई (Mumbai) और बंगाल (Bengal) के बीच खेले गए मुकाबले में एक धाकड़ गेंदबाज ने 10 विकेट झटक पर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और कैसे इसने बंगाल की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मुंबई के गेंदबाज के सामने ढेर हुए बंगाल के बल्लेबाज

मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बंगाल की पहली पारी में 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 63 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी को और बेहतर करते हुए 16 ओवर में 52 रन खर्च किए 7 विकेट हासिल किए। इस तरह पूरे मैच में उन्हें 10 विकेट हासिल हुए।
अवस्थी की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने बंगाल के खिलाफ इस मैच को पारी और 4 रन से जीत लिया। इस बेहतरीन जीत के चलते मुंबई को अंक तालिका में बोनस पॉइंट्स भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट का डुबोया नाम, किया ऐसा काम देखकर कोहली पकड़ लेंगे अपना माथा
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मगर उनका यह फैसला ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। मुंबई ने अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पहली पारी में 412 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके जवाब में बंगाल की पहली पारी केवल 199 रन पर ढेर हो गई। वहीं, मुंबई ने उन्हें फॉलो ऑन करने का निमंत्रण दिया। मगर बंगाल के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी केवल 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के ग्रुप बी का यह मैच 4 रन और पारी से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा