31 Year Old Pakistani Player Announced His Retirement
Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए वाइट बॉल प्रारूप में टीम कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। पिछले एक साल में बाबर से दूसरी बार कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। इसी बीच हरी जर्सी वाली टीम के एक और धाकड़ खिलाड़ी ने महज 31 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

इस खिलाड़ी ने लिया सन्यांस

Pakistan
Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर (Usman Qadir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। वे महज 31 साल के हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंतिम बार एशियाई खेलों में खेला था, जहां रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। उस्मान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने फैसले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट

Usman Qadir
Usman Qadir

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके उस्मान ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा,

“आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। इस अविश्वसनीय यात्रा पर विचार करते हुए मैं अपने दिल से सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कोचों और साथियों के समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरे साथ दिया।”

“साथ ही मैं उन फैंस का भी बहुत आभारी हूं, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। आपका अटूट समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

ऐसा रहा है करियर

Usman Qadir
Usman Qadir

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। दाएं हाथ के स्पिनर को टी20 में 31, जबकि वनडे में 1 सफलता मिली है। इसके अलावा 13 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 21 विकेट और 49 लिस्ट ए मुकाबलों में 68 विकेट झटके हैं।

उस्मान ने हाल ही में हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर

"