Player: भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम अब एक विदेशी टीम में नजर आने वाला है। लंबे समय तक रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर की नई दिशा तय कर ली है। भारत में मौके की कमी के कारण 35 वर्षीय इस खिलाड़ी (Player) ने अब दूसरे देश से खेलने का मन बना लिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी, और किस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट……
इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत!

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में सालों तक गुजरात के लिए खेलने वाले प्रियंक पांचाल है। आपको बता दें, पांचाल ने सालों तक गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को 2016-17 में रणजी चैंपियन भी बनाया था।
घरेलू स्तर पर 35 वर्षीय पांचाल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 122 फर्स्ट क्लास मैचों में 8856 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। अब रिपोर्ट आ रही है कि पांचाल नेपाल की मशहूर टी20 लीग नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में खेलते नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की हुई बेइज्जती, बांग्लादेश ने 60 रन पर समेट दी पूरी टीम, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
इस देश से खेलेंगे क्रिकेट
भारतीय टीम में मौका न मिलने के बावजूद पांचाल (Player) ने कभी हार नहीं मानी उन्होंने अपने अनुभव और धैर्य से घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया। अब माना जा रहा है कि वह नेपाल में अपने करियर की नई पारी शुरू कर सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचाल नेपाल प्रीमियर लीग में कर्णाली याक्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते है।
🚨 PRIYANK PANCHAL TO NPL 🚨
– Panchal will be playing in Nepal Premier league for Karnali Yaks. ✨ pic.twitter.com/03ooUMsaTF
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2025
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
गुजरात के अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल (Player) ने इसी साल मई 2025 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना यह फैसला भारत की राष्ट्रीय टीम में मौका न मिलने के बाद लिया। अब माना जा रहा है कि नेपाल प्रीमियर लीग से पांचाल एक बार फिर मैदान पर वापसी कर सकते है।
उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 17 साल के लंबे करियर में गुजरात के लिए रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने 127 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
2016-17 सीज़न में उन्होंने गुजरात को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताई थी इतना ही नहीं, उन्होंने इंडिया ए टीम की कप्तानी भी की और कई बार भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी रहे, हालांकि उन्हें कभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पांचाल नेपाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! इन 3 टीमों ने अपने ही कप्तानों को किया रिलीज
