Cricketer : भारतऔर इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर (Cricketer) की मैच खेलते वक्त मैदान पर ही मौत हो गई है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में ही हुई मौत
![क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हादसा, 35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में मौत, 3 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया 2 Cricketer](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250206_160527_0003.jpg)
दरअसल हम बात कर रहे है छत्रपति संभाजीनगर के 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर (Cricketer) इमरान पटेल की। आपको बता दें, इमरान की पुणे में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पटेल गरवारे स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे, जब उन्होंने अंपायरों से बाएं हाथ और सीने में दर्द की शिकायत की थी। यह एक दुखद और अचानक घटना थी जिसने सभी को हिलाकर रख दिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी
कैमरे में कैद हुई घटना
![क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हादसा, 35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में मौत, 3 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया 3 Cricketer](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250206_160526_0000.jpg)
पटेल ने कुछ ओवर खेलने के बाद अंपायर से बात करते हुए अचानक से पवेलियन लौटने का फैसला किया था। जैसे ही वह मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी वो नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। यह घटना लाइव प्रसारण के दौरान कैमरे में कैद हो गई, जिससे यह और भी चौंकाने वाला बन गया। इमरान पटेल को नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
वहीं उनकी मौत पर उनके क्रिकेटर (Cricketer) साथी नसीर खान ने कहा कि उनको कोई बीमारी नहीं थी। वह एक स्वास्थ्य थे और खेल से बहुत प्यार करते थे। उनकी मौत से हम सभी सदमे में हैं।
तीन बेटियों के पिता थे इमरान पटेल
![क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हादसा, 35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में मौत, 3 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया 4 Cricketer](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250206_160526_0001.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक इमरान पटेल (Cricketer) शादीशुदा थे और उनकी 3 बेटियां हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी की उम्र उस समय महज 4 महीने ही थी। पटेल अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे और रियल-एस्टेट बिजनेस में भी सक्रिय थे। बताते चलें कि उनकी खुद की जूस की दुकान भी थी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हुआ भारत का विकेटकीपर, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा