Team India: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। WTC 2025-27 के चक्र के तहत यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 36 वर्षीय एक खिलाड़ी की करीब दो साल बाद भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
Team India में शामिल हुआ 36 साल का ये खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे है। भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता हैं। रहाणे आईपीएल के कुछ मैच में अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिला चुके हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें आगामी सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। रहाणे ने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 297 रन बनाए है। इसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 4 अगस्त आखिरी फेयरवेल मैच खेलेंगे 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे Team India की जर्सी
लंबे समय से Team India से है बाहर

अजिंक्य रहाणे को साल 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से वो एक-एक मौके के इंतजार कर रहे हैं। अब माना जा रहा है कि भारतीय टीम की आगामी सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी सा जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। इससे ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी।
टेस्ट क्रिकेट में कर चुके हैं कप्तानी

आपको बता दें, 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया (Team India) की इस फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी सीरीज में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा वह इन दिनों आईपीएल में केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं।
Ajinkya Rahane क्रिकेट करियर

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था और वह तीनों प्रारूप मिलाकर भारत के लिए 195 मैच खेल चुके हैं। रहाणे ने भारत के लिए खेलते हुए 8414 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतकीय और 51 अर्धशतकीय पारी निकली है।