Sri Lanka T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त 2025 में एक और विदेशी दौरे पर जा सकती है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को प्रस्ताव भेजा है कि टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका का दौरा करे और वहां तीन मैचों की T20 (Sri Lanka T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेले।
हालांकि इसलिए लिए बीसीसीआई ने अभी हामी नहीं भरी है, लेकिन अगर यह सीरीज होती है तो भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में 4 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तो आइए आपको बताते है, कौन है वो 4 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रखा प्रस्ताव

दरअसल भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के बाद बांग्लादेश का दौरा करना था। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी थी।लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सफेद गेंद की सीरीज रद्द कर दी गई है।
बांग्लादेश दौरे के रद्द होने के बाद बीसीसीआई के पास अगस्त के महीने में खाली विंडो बची है, जिसे देखते हुए श्रीलंका ने भारत के सामने अपने घर पर वनडे और टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) खेलने का प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद चमकेगा इन 2 सितारों का भाग्य, खुद गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया में धमाल मचाएंगे ये 4 खिलाड़ी
अगर बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का प्रस्ताव मानती है, और भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाती है, तो T20I सीरीज (Sri Lanka T20I Series) के लिए टीम इंडिया में कई नए चेहरे दिखाई दे सकते है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को इस श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है।
जिसमें वैभव सूर्यवंशी, विराज निगम, आयुष म्हात्रे और प्रियांश आर्य का नाम शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना दिया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाती है कि चयनकर्ता टी20 स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को जगह दे सकते है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका