1. अविनाश मिश्रा
शो (Bigg Boss 18) के जरिए अविनाश मिश्रा काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। शो में उनका तीखा अंदाज देखने को मिल रहा हैं. शो से पहले जहां वहां साफ़-सुथरी इमेज लेकर आए थे वहीं अब शो के अन्दर वह अपनी इमेज को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। शो में उनका झगड़ा आम बात हो चुका हैं। हाल ही में उनका झगड़ा करण वीर मेहरा से होता हैं। जहां बात इतनी बढ़ जाती हैं कि वह उन्हें गाली तक दे देते हैं। वह उन्हें यहाँ तक कह देते हैं कि कुत्ते तू अपनी औकात में रहे.’ इसके साथ ही यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अविनाश इन दिनों अपने तीखे तेवरों से काफी लाइमलाइट ले रहे हैं।
2. करण वीर मेहरा
टीवी और फिल्म एक्टर करण वीर भी जब से शो (Bigg Boss 18) में आए तभी से दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। वह भी शो कके उभरते सितारे हैं। और शो में बने रहने के लिए वह हर तरीके कि लड़ाई लड़ने को तैयार है। हाल ही में उनका झगड़ा अविनाश से हुआ था जो कि गाली-गलौच तक पहुँच चुका था। बात सिर्फ काम को लेकर थी जिसे उन दोनों ने काफी बड़ा बना दिया था। इतना ही नहीं जब दोनों ने इसे बड़ा बनाया तब घर वाले उन्हें रोकने कि कोशिश भी करते हैं लेकिन वो दोनों किसी कि नहीं सुनते हैं।
3. एलिस कौशिक
टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने पर्दे पर जितने शांत किरदार निभाए हैं वो शो (Bigg Boss 18) के अंदर उतनी ही भड़की हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका झगड़ा श्रुतिका के साथ होता है। जहां पर वह श्रुतिका को गाली देते नजर आती हैं। इस पर पूरे शो में बवाल मच जाता है। हालांकि इसके लिए एलिस को कड़ी सजा भी भुगतनी होगी। श्रुतिका की बात से ऐलिस इतना भड़क गई कि उन्होंने श्रुतिका के पीछे उसे ‘कुतिया’ शब्द कह दिया। ऐलिस ने कहा कि ये बहुत पर्सनल हैं।
4. चाहत पांडे
टीवी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन चाहत पांडे कि शो (Bigg Boss 18) के पहले दिन से ही लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो में पहले जहां उनका झगड़ा विवियन से हुआ था वहीं उनका झगड़ा फिर उसके बाद ईशा सिंह के साथ हो आगे था। जो अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। शो में चाहत के आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इससे उन्हें दर्शकों के बीच काफी लाइमलाइट भी मिल रही है।
यह भी पढ़ें : सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी होगी खत्म, बस ये 2 शर्तें पूरी करें ‘भाईजान’