श्रीलंका दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

2-हर्षल पटेल

श्रीलंका दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

आरसीबी के उभरते हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ( Harshal Patel ) का श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चयन ना होना काफी अफसोस भरी बात है. हर्षल पटेल ने आईसीएल 2021 में आरसीबी की तरह से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

हर्षल पटेल ने सिर्फ 7 मैच खेलने हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं. मंबई इंडियंस जैसी टीम के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी चयनकर्ताओं ने हर्षल पटेल जैसे युवा और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना.

3-रवि बिश्नोई

श्रीलंका दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

अंडर-19 विश्वकप 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आईसीएल में भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है, मगर शायद चयनकर्ताओं को यही लगता है कि वो श्रीलंका दौरे पर चुने जाने के हकदार नहीं थे.रवि बिश्नोई ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दो सीजन को मिलाकर कुल 16 विकेट लिए है.

अपनी फिरकी में कई बड़े बल्लेबाजों को उलझा चुके रवि बिश्नोई को भविष्य को देखते हुए श्रीलंका दौरे पर शामिल किया जाना चाहिए था. गौरतलब है कि चहल और कुलदीप पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं जिसके चलते टीम का स्पिन विभाग कमजोर हुआ है.