4-Kkr-Stars-Picked-For-England-Test-Series

England Test Series : टीम इंडिया ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। जहां इस सीरीज को लेकर कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के नाम चर्चा में थे, वहीं चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए IPL फ्रेंचाइज़ी KKR के चार खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी है। यह कदम बताता है कि चयनकर्ता अब IPL प्रदर्शन को टेस्ट टीम चयन में भी अहम मान रहे हैं।

IPL में चमके, अब England Test Series के लिए तैयार

England Test Series

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के चार खिलाड़ियों को स्क्वॉड में अहम भूमिका दी है। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम शामिल हैं – शुभमन गिल का।

गिल ने साल 2018 में KKR से IPL करियर शुरू किया था और अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने KKR में रहते हुए खुद को एक भरोसेमंद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया। आज गिल टीम इंडिया की कमान संभालकर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन चुका है।

यह भी पढ़ें-‘भारत से लेंगे 1971 का बदला और कश्मीर भी….’ अमेरिका में बौखलाए पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को दी धमकी

अनुभव के दम पर फिर चुने गए ये खिलाड़ी

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), जो 2015 में Kings XI Punjab के साथ IPL में आए थे और 2023 में KKR के लिए खेले, शार्दुल आईपीएल 2025 में एलएसजी का हिस्सा थे।उन्हें भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जो 2016 में KKR के साथ IPL में छाए थे, फिलहाल भले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेलते हों, लेकिन उनका सफर KKR से ही शुरू हुआ था।

KKR के पुराने सितारे, अब टीम इंडिया की शान

इस लिस्ट में सबसे युवा और नया नाम है तेज गेंदबाज हर्षित राणा का, जिन्होंने 2022 में KKR से IPL डेब्यू किया था। हर्षित को अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स न सिर्फ IPL की ट्रॉफी जीती है, बल्कि अब भारतीय टेस्ट टीम को भी मज़बूती दे रही है। इन चारों खिलाड़ियों का चयन यह दिखाता है कि IPL में लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में तेजी से मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-w,w,w,w,w,w…6 गेंदों में 6 विकेट! इस बॉलर ने अकेले ही खत्म कर दिया पूरा मैच, बल्लेबाज़ों को सांस लेने का भी नहीं मिला मौका

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...