Team India: मृत्यु जीवन का अटूट हिस्सा है। धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की मृत्यु तय है। हालांकि, सबसे लिए यह एक जैसी नहीं होती। कुछ श्रेष्ठ लोगों के जाने से उनके जान पहचान के लोगों के अलावा पूरी दुनिया को दुःख होता है। अब ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट के साथ भी हुआ है, जहां 4 दिग्गज खिलाड़ियों के निधन ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को शोक के सागर में डुबो दिया है।
इन 4 दिग्गजों खिलाड़ियों का हुआ निधन
1. अंशुमन गायकवाड़

अंशुमन गायकवाड़ के निधन ने सभी को चौंका दिया। भारत (Team India) के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज ने लम्बे समय तक ब्लड कैंसर से जंग लड़ी। मगर अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इसी साल 31 जुलाई को 71 वर्ष की आयु में आखिरी साँस ली थी।
2. नरेश पर्साना

सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नरेश पर्साना ने कभी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी नहीं पहनी। मगर फिर भी डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 1485 रन बनाने के साथ साथ 140 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 6 लिस्ट A मुकाबलों में भी हिस्सा लिया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने भी इसी साल 29 जुलाई को राजकोट स्थित अपने घर में 69 वर्ष की आयु में दम तोडा।
3. विजय नायडू
विजय नायडू को भी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। मगर मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उनका निधन भी इसी साल 26 जून को हुआ। उन्होंने 79 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। नायडू ने एमपी के लिए 47 फर्स्ट क्लास और 3 लिस्ट A मैच खेले।
4. डेविड जॉनसन

डेविड जॉनसन ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। हालांकि, उनका करियर लम्बा नहीं चला और भारत (Team India) के लिए खेले महज 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 विकेट झटके। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। डेविड की मृत्यु भी इस वर्ष 20 जून को हुई थी। उन्होंने महज 52 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।