4-Pakistani-Players-Love-Marriage-Indian-Girls

Pakistani Players : 1947 में आजादी से पहले भारत-पाकिस्तान दोनों एक मुल्क थे लेकिन बाद में दोनों देश अलग-अलग हो गए. ऐसे में दोनों तरफ के लोगों के कई रिश्तेदार अलग-अलग देशों में बंट गए. लेकिन आज भी सरहदों के बंटवारे के बावजूद दोनों तरफ के वासियों में संबंध बने हुए हैं. वहीं कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) हैं जो भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं.

फिलहाल हसन अली कि शादी चर्चा पर हैं जो हरियाणा की रहने वाली लड़की से शादी रचा चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, उन खिलाड़ियों (Pakistani Players) के बारे में जिन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी की.

1. जहीर अब्बास

Pakistani Players

एशिया के ब्रेडमैन कहे जाने वाले वाले मशहूर खिलाड़ी (Pakistani Players) जहीर अब्बास ने अपने रिश्तेदार कि बेटी से पहली शादी कि थी. इसके बाद लंदन में अब्बास की भारतीय महिला रीता लूथरा से मुलकात हुई थी. और कुछ ही दिनों में ये मुलाकात शादी में बदल गई थी. इसके बाद रीता ने अपना धर्म भी बदल लिया था. और उसके बाद उनका नाम समीना अब्बास हो गया था. फिलहाल दोनों साथ ही हैं और समीना का अपना इंटीरियर डिजाईन का बिजनेस हैं.

2. मोहसिन खान

Pakistani Players

अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटर (Pakistani Players) रहे मोहसिन का इश्क एक्ट्रेस रीना रॉय के लिए भी रहा. दोनों ने 80 के दशक में शादी कर ली थी. और मोहसिन रीना के साथ मुंबई भी शिफ्ट हो गए थे. इतना ही नहीं दोनों के बेटी भी हुई. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों एन अलग होने का फैसला ले लिया था. और 1990 के शुरुआती समय में ही दोनों अलग हो गए. उसके बाद मोहसिन अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान वापस चले गए.

3. फैसल कुरैशी

Pakistani Players

पाकिस्तान के गोल्फ खिलाड़ी (Pakistani Players) फैसल ने भारत की गोल्फ खिलाड़ी नोनिता लाल से शादी कर ली. दोनों ने 1990 में एक साथ शादी कर ली. शादी के बाद दोनों श्रीलंका चले गए और उसके कुछ समय बाद वापस दिल्ली में आकर बस गए. दोनों का एक बेटा भी है.

4. शोएब मलिक

Pakistani Players

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी (Pakistani Players) शोएब ने 2010 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से शादी कर ली. हालाँकि सानिया से पहले उन्होंने 2000 में पहली शादी की थी लेकिन आयशा को तलाक देकर उन्होंने सानिया से शादी कर ली थी. दोनों के एक बेटा भी हैं. लेकिन हाल ही में शोएब ने सानिया को भी तलाक दे दिया था.

यह भी पढ़ें : ना आंख, ना पैर, फिर भी यूट्यूबर स्टार बनी ये लड़की, करती है गजब की कुकिंग, बेसहारा लोगों के लिए है मिसाल