These 4 Indian Players May Retire After The Africa Series

Team India : टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच  8 नवंबर से टी 20 सीरीज शुरू होने जा रही है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है और पहले मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ी लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं। इन सब के बीच खबर आ रही है की टीम के 4 धाकड़ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

Team India के ये 4 खिलाड़ी ले सकते है संन्यास

1. ऋतुराज गायकवाड़

Team India
Team India

ऋतुराज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)  में शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा, श्रीलंका सीरीज़ के लिए भी उन्हें टीम इंडिया स्क्वाड से बाहर रखा गया था।  गायकवाड़ आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलते दिखे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। अब सूर्यकुमार ने बताया है कि टीम इंडिया से गायकवाड़ का बाहर होना सिलेक्शन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। जिसके बाद माना जा रहा है की गायकवाड़ इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

2. वरुण चक्रवर्ती

Team India
Team India

SA vs IND सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिसा बने वरुण चक्रवर्ती के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, ये अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर SA vs IND सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती बेहतरीन खेल दिखाने में असफल होते हैं तो फिर ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

3. टी नटराजन

Team India
Team India

टी नटराजन पिछले चार सालों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, आईपीएल में उनकी नियमित उपस्थिति के बावजूद, उन्हें भारत की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इस सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए 19 विकेट हासिल किए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में, नटराजन ने संकेत दिया कि उनका रेड-बॉल करियर शायद खत्म हो सकता है, ताकि वह अपने व्हाइट-बॉल करियर को लंबे समय तक जारी रख सकें।

4. संदीप शर्मा

Team India
Team India

भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर सकते हैं। संदीप शर्मा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए खास पहचान बनाई है। हालांकि, उम्र और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण, उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार किया होगा ताकि वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकें और शायद किसी अन्य भूमिका में क्रिकेट से जुड़े रहें। इस निर्णय के पीछे की वजह उनकी क्रिकेट यात्रा में नए विकल्पों का तलाशना भी हो सकता है।

BGT खेलने लायक नहीं हैं रोहित शर्मा, BCCI ने बनाया धांसू प्लान, 32 साल के दिग्गज को सौंपेगी कप्तानी

"