ICC T20i Cricketer Of The Year: इस साल को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए खूब सुर्खियां बटोरीं। इसी कड़ी में बीते दिन शनिवार को आईसीसी ने मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC T20i Cricketer Of The Year) के लिए चार खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
जिसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाम्बे के खिलाड़ियों के नाम शामिल है। साथ ही इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
इस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC T20i Cricketer Of The Year) के लिए नामांकित खिलाड़ियों की लिस्ट में जिस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। आपको बता दें, अर्शदीप पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। इस साल अर्शदीप ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI, रोहित-पंत-जडेजा बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
लिस्ट में इन खिलाड़ियों के नाम भी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC T20i Cricketer Of The Year) के लिए नॉमिनेटेड किया गया है। आपको बता दें, हेड के लिए भी ये कैलेंडर ईयर काफी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने 15 टी20 मैच खेले, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 539 रन बनाए। इस दौरान हेड का बेस्ट स्कोर 80 रन रहा। इस जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 178.47 का रहा।
हेड के अलावा जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। रजा के लिए भी ये कैलेंडर ईयर कमाल का रहा। इस साल उन्होंने 24 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 573 रन बनाए। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 24 विकेट चटकाए।
इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का नाम भी शामिल है। बाबर ने इस कैलेंडर ईयर में 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उनके बल्ले से 738 रन निकले। इस दौरान बाबर का बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी