परिवर्तन के दौर से गुजर रही टीम इंडिया (Team India) में आए दिन कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हर मैच में ऐसा लग रहा है कि कोई दूसरी ही प्लेइंग इलेवन आकर के मैदान पर खेलने लगी है। इस बीच ही भारतीय टीम (Team India) के कुछ निराशाजनक खिलाड़ी भी देश छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं और विदेशों में जाकर अपने लिए एक नया मंच तैयार करने का प्रयास करने लगे हैं। आज हम उन्हीं में से केवल पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो विदेश में जाकर अपना हुनर दिखाने वाले हैं। टीम इंडिया (Team India) के 4 खिलाड़ियों की लिस्ट में वर्तमान के भी कुछ तेज गेंदबाजों का नाम भी शामिल है।
04.) दिनेश कार्तिक
आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी से भी पहले भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज तक अपनी अच्छी किस्मत के लिए भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी फूटी किस्मत को चमकाने के लिए फिर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने संघर्ष नहीं छोड़ा और जब भी मौका मिला, उन्होंने अपने आप को साबित करने का प्रयास किया। लेकिन, इसके बावजूद बीसीसीआई हमेशा उन्हें इग्नोर करती रही। अब आलम यह है कि वह बहुत जल्द विदेशी क्रिकेट लीग में अपना नाम देने वाले हैं।