2023 में आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट यानी एकदिवसीय विश्वकप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत करने वाला है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका जाने वाली है, जहां वे एकदिवसीय फॉर्मेट में ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेने वाली है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का उत्साह फैंस के दिलों में जितना है, उससे कहीं ज्यादा खिलाड़ियों और बीसीसीआई के लिए है। क्योंकि यह टूर्नामेंट काफी विवादित बनता गया और आखिरकार अब 2023 के निश्चित समय में ही यह खेला जाएगा। इसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है, जिसमें रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है।
रोहित शर्मा को मिली कप्तानी
आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण यह चर्चा बहुत तेज हो गई थी कि विश्वकप में कप्तानी पर फोकस करने के लिए रोहित शर्मा को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कप्तान नहीं बनाया जाएगा। बल्कि उनके स्थान पर विराट कोहली या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर बीसीसीआई उतारने वाली है। जिससे रोहित शर्मा विश्वकप के लिए पूरी तरीके से तैयार हो सके।
लेकिन अब इस बात की पूरी तरीके से पुष्टि भी हो गई है कि रोहित शर्मा ही भारतीय टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) लीड करने वाले हैं। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया यह पूरा टूर्नामेंट खेलेगी। हालांकि उनके अलावा इस टीम में उप कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या उस जिम्मेदारी को निभाने वाले हैं। तो वहीं चोटिल केएल राहुल और चोटिल जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापसी कर लेंगे। जिसके बाद भारतीय टीम एक खतरनाक टीम लगने लगेगी।
टीम में 4 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज शामिल
गौरतलब है कि इस टीम अन्य खिलाड़ियों की यदि हम बात करें तो सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से चांस दिया जा सकता है। जो मिडिल ऑर्डर की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं विराट कोहली का स्थान निश्चित है, साथ ही ईशान किशन और शुभमन गिल में से कौन सा बल्लेबाज ओपनिंग करने के लिए टीम में उतरेगा। इसको लेकर भी संदेह बना रहेगा, हालांकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की भी जगह फिक्स है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO : ‘नागिन इज बैक..’ LIVE मैच में मैदान पर निकला सांप, तो दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश का उड़ाया मजाक
भारत का दामाद हैं ये पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर, बीवी है विराट कोहली की बड़ी फैन