Snake Came Out On The Field In Live Match, Dinesh Karthik Made Fun Of Bangladesh

Dinesh Karthik: आईपीएल की तर्ज पर ही कई ऐसे लीग शुरू हो चुके हैं जो पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। हाल ही में अब 30 जुलाई से लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में कई नामी खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं। बीते रात इस लीग में गाले टाइटंस और डंबुला औरा के बीच में मुकाबला खेला जा रहा था। लेकिन इस मुकाबले के बीचो बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से इस खेल को रोकना पड़ा। वहीं, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी मजेदार अंदाज में इस वीडियो पर ट्वीट किया है।

लंका प्रीमियर लीग के बीचो बीच मैदान में घुस गया सांप

लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 30 जुलाई से हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के भी कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन बीते रात जो मुकाबला हुआ उसमें कुछ ऐसा रोचक पल लोगों को देखने को मिला जिससे लोगों की हंसी निकल रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें लंका प्रीमियर लीग के बीचों बीच मुकाबले में एक सांप मैदान में आ चुका है। यह सांप काफी बड़ा नजर आ रहा है और इस सांप को देखकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में चुटकी ली है।

दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश टीम का बनाया मजाक

लंका प्रीमियर लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैदान के बीचोबीच एक सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सुरक्षा अधिकारी उसे बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इस सांप के वीडियो को देखकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया। दिनेश कार्तिक ने लिखा “नागिन वापस आ गई है. मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है,”दिनेश कार्तिक के इस मजाकिया संदेश को जिस किसी ने भी पढ़ा है तब वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि साल 2018 में जब निधास ट्रॉफी खेला जा रहा था तो उसमें बांग्लादेश की टीम जीत कर नागिन डांस कर रही थी। लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी तूफानी पारी से फाइनल को भारत के नाम पर कर दिया था। जिसकी वजह से ही दिनेश कार्तिक ने यह मजेदार ट्वीट किया था जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़े : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रियान पराग को कप्तानी, तो इन 10 आईपीएल स्टार को मिला मौका

"