Team India: भारतीय क्रिकेटर केवल बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी या मैच फीस से ही नहीं कमाते, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ किए गए एंडोर्समेंट डील्स से भी उनकी कमाई करोड़ों में होती है। खासकर टायर कंपनियों ने लंबे समय से भारतीय क्रिकेटरों के साथ मजबूत साझेदारी बनाई है।
बैट पर लगे लोगो से लेकर विज्ञापनों तक, ये ब्रांड खिलाड़ियों की कमाई का अहम जरिया बन चुके हैं। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के उन 4 स्टार खिलाड़ियों के बारे में, जो टायर कंपनियों से मोटी रकम कमा रहे हैं।
टायर कंपनियों से मोटा पैसा कमाते है Team India के ये 4 खिलाड़ी

1. विराट कोहली
सबसे पहले बात करते हैं विराट कोहली की। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार कोहली का नाम MRF से जुड़ा हुआ है। साल 2017 में विराट ने इस कंपनी के साथ 8 साल का करार किया था, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। यानी उन्हें हर साल लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये सिर्फ इस स्पॉन्सरशिप से मिलते हैं। कोहली के बैट पर MRF का लोगो लंबे समय से दिखाई देता है, जो उनकी पहचान का हिस्सा बन चुका है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप के बीच मिली पिता के निधन की दर्दनाक खबर
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा, टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा वनडे कप्तान, CEAT टायर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। हिटमैन के बैट पर पिछले 8-9 साल से CEAT का लोगो नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डील से रोहित को हर साल करीब 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी और विश्वसनीयता के कारण CEAT ने उन्हें लंबे समय तक अपना चेहरा बनाए रखा है।
3. शुभमन गिल
इसके बाद आता है टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम, जो नई पीढ़ी के सबसे चमकते सितारों में गिने जाते हैं। गिल ने हाल ही में MRF के साथ एक बड़ी डील साइन की है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि गिल को इस करार से हर साल करीब 8 से 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह उनके करियर की सबसे बड़ी एंडोर्समेंट डील्स में से एक मानी जा रही है।
4. श्रेयस अय्यर
चौथे खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, जिन्होंने साल 2019 में CEAT टायर्स के साथ करार किया था। हालांकि उनकी डील की सही राशि सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह निश्चित है कि अय्यर भी इस कंपनी से मोटी कमाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: करियर खत्म समझ रहे थे लोग, लेकिन आर अश्विन ने कर दिया धमाका, फिर से खेलेंगे भारत के लिए