3. जॉन सीना
WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) भी उन्ही सुपेरस्टार की लस्त में आते है,जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीब पोस्ट करने के लिए जाने जाते है। 16 बार विश्व चैंपियन जॉन सीना के अजीब पोस्ट में कुछ न कुछ संकेत छुपे होते है। सुपर स्टार जॉन सीना यह चाहते है उनके फैंस पोस्ट में छुपे संदेशों का खुद पता करें। इनके अजीब पोस्ट फैंस को खूब पसंद आते है। जॉन सीना जल्द ही रिंग में फिर से वापसी कर सकते है,हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था की उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है।