4.द ग्रेट खली
भारत के द ग्रेट खली (The Great Khali) की गिनती WWE के उन्ही सुपरस्टार्स में की जाती है,जो इंस्टाग्राम पर अजीब-अजीब पोस्ट करते है। भारत के द ग्रेट खली अपने समय में दिग्गज पहलवानों में से एक थे। इन्होंने अंडरटेकर जैसे पहलवानों पर भी दबदबा बनाया था। द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते है,मौजूदा समय में इनके 8.5 मिलियन से भी अधिक संख्या में फलोवर्स मौजूद है। यह अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीब-अजीब पोस्ट करते है,जो फैंस बेहद पसंद आते है।
यह भी पढ़ें : पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं चाहते क्रिकेट खेलना