Team: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं, जिन्हें देख फैंस भी हैरान हो गए है। लेकिन जो नजारा इस बार देखने को मिला, वो हर किसी की सोच से परे था। आपको बता दें, एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला महज 5 गेंदों में ही समाप्त हो गया है। जी हां, इस मैच में हारने वाली टीम (Team) महज 10 रन पर ढेर हो गई है और विरोधी टीम ने पलक झपकते ही मैच जीत लिया है। तो आइए जानते हैं इस मैच के बारे में विस्तार से…..
10 रन पर ऑलआउट हुई Team

दरअसल, यह चौंकाने वाला मुकाबला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 के दौरान मंगोलिया और सिंगापुर की टीमों के बीच खेला गया था। यह मैच वहां मौजूद दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि 40 ओवर का निर्धारित यह मुकाबला महज 5 गेंदों में ही समाप्त हो गया। इस मैच में मंगोलिया की टीम (Team) महज 10 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि सिंगापुर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 0.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने तोड़ा न्यूजीलैंड का गुरुर, टी20I मैच में 60 रन पर समेट दी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम (Team) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। पूरी पारी महज 9.6 ओवर में ही सिमट गई और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 10 रन दर्ज हुए। मंगोलिया के बल्लेबाज सिंगापुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। और ताश के पत्तो की तरह उनकी बेटिंग लाइनअप बिखर गई। मंगोलिया की बल्लेबाजी इतनी फ्लॉप थी कि उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। इसके अलावा उनके पांच बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मंगोलिया द्वारा दिए गए 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम (Team) ने 0.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सिंगापुर की टीम में महज 5 गेंदों में 13 रन बनाकर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली। इस मैच में सिंगापुर के लेग स्पिनर हर्षा भारद्वाज ने कमाल की गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में दो मेडन डालते हुए सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके। उनका यह स्पेल किसी सपने से कम नहीं था।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मात्र 62 रन पर OUT हुई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टी20I में हुई नतमस्तक
