400+ Runs Were Scored In 20 Overs Without Hitting A Single Six
400+ runs were scored in 20 overs without hitting a single six

भारत में इस समय क्रिकेट (Cricket) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। मगर इसी बीच दुनिया के एक अलग छोर पर महिला खिलाड़ियों ने ऐसा कमाल करके दिखाया है, जिसके बारे में कोई क्रिकेट फैन सोच भी नहीं सकता।

यह कारनामा अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने चिली की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दिखाया है। 20 ओवर प्रारूप में खेले गए इस मुकाबले में ऐसे – ऐसे कीर्तिमान बनाए गए हैं, जिनके बारे में क्रिकेट (Cricket) फैंस ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। आइये आपको विस्तार से पूरी मामले की जानकारी देते हैं।

अर्जेंटीना की महिला Cricket टीम ने चिली की महिला Cricket टीम के खिलाफ दिखाया कमाल

Argentina Women Vs Chile Women Cricket Match
Argentina Women Vs Chile Women

दरअसल, इस समय चिली की महिला क्रिकेट टीम अर्जेंटीना के दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला के पहले ही मुकाबले में अर्जेटीना ने चिली के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि शायद अगले कुछ दिनों तक चिली की खिलाड़ियों की रातों की नींद हराम हो जाए।

इस मुकाबले में अर्जेंटीना महिला क्रिकेट (Cricket) टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 427 रन बनाकर इतिहास रच कर किया है। यह टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, इस लक्ष्य के जवाब में चिली की पूरी टीम 15 ओवर में 63 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

ऐसा रहा मुकाबले का घटनाक्रम

Argentina Women Cricket Team
Argentina Women Cricket Team

इस मुकाबले में चिली महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह फैसला उनके जीवन का अब तक की सबसे गलत फैसला साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना की ओपनर महिला खिलाड़ियों ने बिना कोई विकेट गवाएं 16 ओवरों में ही 350 रनों का आंकड़ा छू लिया। वहीं, 20 ओवर खत्म होते – होते अर्जेंटीना का स्कोर 427/1 था। हैरानी की बात है कि इस दौरान किसी भी बल्लेबाज ने एक भी चक्का नहीं जड़ा।

लूसिया टेलर ने 84 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 169 रन, अल्बर्टिना गैलन ने 84 गेंदों में 23 चौकों की मदद से 145 रन और मारिया कैस्टिनिरास ने 16 बॉल में 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। वहीं, इस विशाल लक्ष्य के जवाब में चिली टीम 100 रन भी पार नहीं कर सकी और केवल 63 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह अर्जेटीना की महिला टीम ने 364 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर

"