Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यहां भारतीय टीम (Team India) ने मैच की बढ़िया शुरुआत करते हुए पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त हासिल की है। वहीं, उम्मीद थी कि दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी इस बढ़त को और मजबूत करेगी, लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस योजना पर पानी फेर दिया।
एंडरसन ने मैच के तीसरे दिन सुबह-सुबह दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एंडरसन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्लीन बोल्ड करते दिखाई दे रहे हैं।
क्लीन बोल्ड हुए Rohit Sharma
मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी को 28 रन से आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कड़ा इम्तिहान लिया। भारतीय बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एंडरसन ने पैर हिलाने का भी मौका नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया।
जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर रोहित के विकेट के वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एंडरसन ने रोहित को गुड लेंथ पर और मीडियम पेस गति की गेंद डाली। इस पर रोहित डिफेन्स करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उन्हें चकमा देकर ऑफ़ स्टंप से टकरा गई। आप भी यह वीडियो नीचे सकते हैं।
Ageless Anderson bowls Rohit Sharma with a beaut 🤌#INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestsSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/YtdoXDCdA2
— JioCinema (@JioCinema) February 4, 2024
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा
कुछ ऐसा है मैच का हाल
भारत ने यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली इनिंग 253 रन पर समाप्त हो गई और भारत को 143 रन की लीड हासिल हुई। वहीं, खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 33 ओवर के बाद 126/4 हो गया है।
शुभमन गिल 56 (71) और अक्षर पटेल 2 (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले जायसवाल ने 17 और रोहित शर्मा ने 13 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर 29 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।